उत्तरकाशी: बगीचे में काम कर रही महिला पर भालू का हमला, हायर सेंटर रेफर
उत्तरकाशी के भटवाडी़ विकासखडं के अंतर्गत भालू ने बगीचे में राजमा निकालने गई महिला को घायल किया है, घायल महिला सरोजनी देवी पत्नी संतोष की उम्र लगभग 40 वर्ष ग्राम धराली में अपने बगीचे में राजमा निकालने गई थी जिसमें भालू के ने हमला कर दिया जिससे कि महिला घायल हुई है जिसका उपचार सीएससी हर्षिल में किया जा रहा है। बताया गया कि गंभीर घायल महिला को हैली के माध्यम से हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में भेजा जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें:
- उत्तरकाशी मौसम: कल मौसम कैसा रहेगा | Uttarkashi Weather Today
- ऋषिकेश: एम्स में फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश, युवक को गिरफ्तार किया, हजारों रुपये बरामद
- Navodaya Form pdf 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं के लिए आवेदन शुरू