IPL 2024बोर्ड रिजल्ट्सचुनाववेब स्टोरीकरियरदेशअर्थजगत
50 शब्दों में मत
---Advertisement---

सीएम लाड़ली बहना योजना क्या है? | Chief Minister Ladli Behna Yojana

By Hindulive.Com

Published on:

सीएम लाड़ली बहना योजना क्या है? | Chief Minister Ladli Behna Yojana
---Advertisement---

मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है। इसका मुख्य उद्देश्य 21 से 60 साल की माताओं और बहनों को आर्थिक सहायता पहुंचाना है। योजनांतर्गत मध्यप्रदेश की सभी महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह बैंक खातों में भेजना है तथा उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान कर एक सशक्त नारी के रुप में बल देना है। इस योजना के तहत एमपी की सभी पात्र महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह सीधा बैंक ट्रांसफर के जरिए पहुंचाना है। हालांकि अब यह राशि ₹1250 प्रतिमाह कर दी गई है।

लाड़ली बहना योजना हेतु पात्रता

  • महिला मध्य प्रदेश की निवासी होनी चाहिए
  • महिला विवाहित होनी चाहिए
  • लाडली बहना योजना हेतु विधवा या तलाकशुदा महिला भी पात्र हो सकती हैं
  • आवेदन के साल में 1 जनवरी को महिला की उम्र 21 साल या उससे ज़्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए
  • महिला गरीबी रेखा से कम आय वाली होनी चाहिए
  • महिला को पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला हो
  • महिला का पक्का मकान न हो
  • महिला को योजना के सभी नियमों और शर्तों का पालन करना होगा
  • महिला 1 जनवरी 1961 के बाद और 1 जनवरी 2000 तक पैदा हुई हो

योजना के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदिका के पास आधार कार्ड होना चाहिए आवेदनकर्ता का पैन कार्ड (यदि उपलब्ध हो तो)
  • बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति
  • समग्र परिवार आईडी और समग्र सदस्य आईडी या राशन कार्ड (अगर बना है, तो)
  • समग्र की ई-केवाईसी (अगर बनी है, तो)
  • समग्र में रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • आवेदिका की एक नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो (एप्लीकेशन फ़ॉर्म हेतु)

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले ग्राम पंचायत अथवा वार्ड कार्यालय से लाडली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) आवेदन फ़ॉर्म लें
  • अब इसे ध्यान से पढ़ें और आवेदन फ़ॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें
  • ज़रूरी दस्तावेज़ों को स्व-अभिप्रमाणित करके (अपने हस्ताक्षर करके) आवेदन फ़ॉर्म के साथ अटैच कर दें
  • एप्लीकेशन फ़ॉर्म को ग्राम पंचायत, या वार्ड कार्यालय पर ले जाकर जमा कर दें
  • अब यह प्रक्रिया सीएम लाड़ली बहना पोर्टल/ऐप में भरी जाएगी जहां वहां आवेदिका का फ़ोटो भी लिया जाएगा

ध्यान दें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हेतु किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता है। यह मध्यप्रदेश की सभी पात्र महिलाओं के लिए फ्री है।

इसे भी पढ़ें: बिहार महादलित विकास योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---