तपती गर्मी का मौसम अपने चरम पर धीरे धीरे पहुँचने लगा है। ऊर्जा उत्सर्जन के अनगिनत माध्यम भी देखने को आये दिन मिल भी रहे हैं। इसी कड़ी के मध्य स्मार्टफोन की उपयोगिता और ओवरहीटिंग के कई मामले भी देखे जाते हैं। आपने अक्सर लोगों को उनके मोबाइल कवर के पीछे पैसे रखते हुए देखा होगा। यह पैसा जरुरत के इस्तेमाल के लिए स्टोर कर के रखा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं की ऐसा करने से आपके फ़ोन को ब्लास्ट करने का खतरा हो सकता है। खासतौर पर गर्मी के मौसम में तो ये आदत सबसे ज्यादा जानलेवा हो जाती है।

कैसे होता है ब्लास्ट का खतरा ?
जैसा की हम सभी जानते हैं की हमारे स्मार्टफोन को चार्ज करते समय बहुत गरम हो ही जाता है। इसके अलावा गेम या वीडियो चलने पर भी स्मार्टफोन को गरम होते हुए देखा गया है। ऐसे में अगर आप अपने फ़ोन के पीछे नोट रखते हैं तो हीट को निकलने का रास्ता ब्लॉक हो जाता है। जिसके बाद स्मार्टफोन में ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम समय के साथ और बढ़ जाती है। और जब एक्सेसिव हीट को निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता तो यह ब्लास्ट हो जाती है। यानी चंद रुपयों के चक्कर में कई हज़ार रुपयों का नुक्सान हो जाता है। इतना ही नहीं फ़ोन के कवर में ATM कार्ड को रखे हुए भी देखा जाता है। यह सभी फ़ोन से निकलने वाली हीट को बहार जाने से रोकता है। इसलिए ओवरहीटिंग की वजह से फट जाता है।
ये भी पढ़ें: सरकार ने Chrome यूजर्स को दी सुरक्षा चेतावनी, नजरअंदाज करने से बचें
फ़ोन की प्रोसेसिंग पर पड़ता है असर
यूँ तो ओवरहीटिंग के खतरे से ब्लास्ट का डर तो बना रहता ही है , साथ ही आपके स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग पर भी बहुत असर करता है। स्मार्टफोन के अत्यधिक गर्म होने से प्रोसेसिंग स्लो हो जाती है या यूँ कहें तो फ़ोन हैंग जैसी सिचुएशन भी बन जाती है। इतना ही नहीं , गेमिंग , वीडियो स्ट्रीमिंग और कैमरा का इस्तेमाल करते हुए और इस समस्या से परेशानी होने लगती है। इतना ही नहीं फ़ोन का गर्म होना महंगे फ़ोन के लिए भी बड़ी समस्या का कारन है।
स्मार्टफोन को कैसे रखें सेफ
स्मार्टफोन के लिए मार्केट में कई तरह के कवर मिल जाते हैं। लेकिन ध्यान रखें आप सॉफ्ट कवर का इस्तेमाल करें जिससे आपके स्मार्टफोन को प्रॉपर वेंटिलतिओं मिलती है। फ़ोन को चार्ज करते समय कवर में राखी हुई सभी चीजें बाहर निकल दें।
बहरहाल आपकी छोटी सी कोशिश आपको बड़ी असुविधा से बचा सकती है। इसलिए अपने स्मार्टफोन के कवर को वॉलेट की तरह इस्तेमाल करने से बचें। खासकर गर्मी के मौसम में इनका विशेष ध्यान रखने की जरुरत है।