IPL 2024बोर्ड रिजल्ट्सचुनाववेब स्टोरीकरियरदेशअर्थजगत
50 शब्दों में मत
---Advertisement---

गढ़वाल कमिश्नर द्वारा लिया गया यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

By Hindulive.Com

Published on:

---Advertisement---

गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल कल 16.04.2023 से यमुनोत्री रुट का दो दिवसीय यमुनोत्री भ्रमण किया गया, कल उनके द्वारा देहरादून से लेकर बडकोट तक यमुनोत्री रुट एवं यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। आज 17.04.2023 को IG एवं आयुक्त महोदय द्वारा बडकोट से लेकर यमुनोत्री तक यात्रा रुट, निर्माण कार्यों एवं यात्रा व्यवस्थाओं का बारिकी से भौतिक निरीक्षण किया गया।

यात्री पंजीकरण केन्द्र का भौतिक निरीक्षण करते हुये आईजी  द्वारा वहां पर “भीड-भाड़ व ट्रैफिक दबाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी एवं मुख्य विकास अधिकारी को उचित व्यवस्था करने व पंजीकरण हेतु पर्याप्त कर्मी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। यमुनोत्री हाईवे पर किसाला स्लाईडिंग जोन व डाबरकोट का निरीक्षण करते हुये वहां पर सुरक्षा के दृष्टिगत बैरियर व डेंजर जोन के दोनो ओर पर्याप्त पुलिस बल के साथ-साथ SDRF को नियुक्त करने के निर्देश दिये गये, स्यानाचट्टी, रानाचट्टी के आस-पास संकरे मार्गों पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा की गई वन-वे व्यवस्था, Parking, यातायात प्लान, फूलचट्टी में घोड़ा पड़ाव व घोडे-खच्चरों की रोटेशन व्यवस्था को सुगम यात्रा की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुये इन व्यवस्थाओं को उचित तरीके से लागू करने, यमुनोत्री धाम में घोड़ा/डंडी-कण्डी पडावों, मंदिर परिसर में पर्याप्त पुलिस बल एवं घाटों पर SDRF व QRT नियुक्त करने के निर्देश दिये गये, मुख्य-2 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर यात्रा की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिये गये।”

गढ़वाल आयुक्त द्वारा “यात्रा रुट पर निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुये डेंजर/स्लाईडिंग जोन पर दुरस्त कार्य करने व ऐसे प्वाइंट की लगातार निगरानी के साथ-साथ पंजीकरण हेतु टोकन स्लोट सिस्टम व यात्रा रुट पर मूल सुविधाओं जैसे- बिजली,पानी, शौचालय स्वास्थ्य केन्द्र, एटीएम व विश्राम गृह पर उचित व्यवस्था व कर्मी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये”।

यमुनोत्री धाम के मुख्य पडाव जानकीचट्टी पर आई0जी0 एवं कमिश्नर सर् द्वारा स्थानीय जनता, यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों, तीर्थ पुरोहितों, यात्रा से जुडे कारोबारियों, पुलिस-प्रशासन तथा यात्रा से जुड़े सरकारी/गैर सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर यात्रा व्यवस्थाओं, निर्माण कार्यों व सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा कर सभी अधिकारियों को सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के निर्देश दिये गये, जनसंवाद करते हुये जनता की समस्याओं को सुना गया तथा बेहतर यात्रा के सम्बन्ध में फीडबैक लिया गया, स्थानीय जनता व यात्रा कारोबारियों से सुगम एवं बेहतर यात्रा में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  अर्पण यदुवंशी,मुख्य विकास अधिकारी  गौरव कुमार, ADM  तीर्थपाल सिंह, जिला पचांयत अध्यक्ष  दीपक बिजल्वाण, एसडीएम बडकोट  जितेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट  सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, यमुनोत्री मंदिर समिति के उपाध्यक्ष  राजस्वरुप उनियाल, सचिव सुरेश उनियाल, मंदिर समिति/होटल एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, तीर्थ पुरोहित, स्थानीय जनता व यात्रा से जुडे विभागों के अधिकारी, यात्रा कारोबारी व सम्मानित पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

 

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---

Leave a Comment