Google ने अपने सबसे यूनिक फीचर्ड एप्लीकेशन Find My Device का नाम बदलकर Find Hub कर दिया है। इस बात की घोषणा गूगल के I/O 2025 से ठीक एक हफ्ते पहले एक Android Show में की। कंपनी ने ये भी बताया की इसकी एडवांस फीचर पहले से और भी ज्यादा पावरफुल और विस्तृत होगा।

आपको बता दें पहले Google की यह सेवा केवल आपके मोबाइल फ़ोन को ढूंढ़ने तक ही सिमित थी। लेकिन अब इसमें और भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ट्रैक किया जा सकेगा। साथ ही सैटेलाइट्स के माध्यम से लोकेशन और न्यू ब्लूटूथ टैग्स भी मिलेंगे। इतना ही नहीं कई एयरलाइन कम्पनीज के साथ साझेदारी की सुविधा भी मिलेगी।
2013 में हुई इसकी शुरुवात
शुरुवात में एंड्राइड का ‘Find My Device’ ऐप्प एप्पल फ़ोन के ‘Find My’ ऐप्प का विकल्प था। लेकिन पिछले साल इसमें कई नए बदलाव देखने को मिले जब Google ने crowdsourced network की शुरुवात की। इतना ही नहीं गूगल का यह नेटवर्क जो Chipolo और Pebblebee जैसे third-party bluetooth trackers की मदद से पर्सनल आइटम्स को खोजा जाता था।

हाल फ़िलहाल गूगल ने कई और ब्रांड्स को इसमें शामिल किया है जिनके डिवाइस में ट्रैकिंग फीचर पहले से ही मौजूद है। July और Mokobara जैसे लक्ज़री लगेज ब्रांड्स भी इसमें शामिल है। इतना ही नहीं Peak integration फीचर के साथ स्की को भी ट्रैक किया जा सकेगा। फॅमिली एंड किड्स के लिए Pixbee का ब्लूटूथ फीचर भी इसमें जुड़ रहे हैं। फ़िलहाल इस महीने के अंत तक आशा है की Motorola के Moto टैग्स को अल्ट्रा वाइड बैंड (UWB) टेक्नोलॉजी की सहायता से खोजा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: Deepfake पर होगा एक्शन,TAKE IT DOWN एक्ट पर डोनाल्ड ट्रम्प की मुहर
Satellite-बेस्ड ट्रैकिंग सपोर्ट साल के अंत में
रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल ने यह भी बताया की 2025 के अंत तक सैटलाइट बेस्ड ट्रैकिंग फीचर शुरू की जा सकती है। इस यूनिक फीचर से उन जगहों पर भी डिवाइस को ट्रैक किया जा सकेगा जहाँ नेटवर्क बिलकुल नहीं पहुँचता।
Google ने की इंटरनेशनल एयरलाइन्स के साथ पार्टनरशिप
कई अंतराष्ट्रीय एयरलाइन्स के साथ गूगल ने अपनी साझेदारी का ऐलान किया है। इस अलायन्स से यात्री अपने लगेज को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे। य। यह पार्टनरशिप Apple के Find My एयरलाइन्स इंटीग्रेशन के बाद देखने को मिल रही है। कुछ इंटरनेशनल एयरलाइन्स Aer Lingus, British Airways, Cathay Pacific, Iberia, और Singapore Airlines गूगल के पार्टनरशिप की लिस्ट में शामिल है।