IPL 2024बोर्ड रिजल्ट्सचुनाववेब स्टोरीकरियरदेशअर्थजगत
50 शब्दों में मत
---Advertisement---

उत्तराखंड में IAS और PCS अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

By Deepak Panwar

Published on:

उत्तराखंड IAS Officer तबादले
---Advertisement---

देहरादून (31 जनवरी, 2024). लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला के साथ कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी है। देर रात जारी हुई ट्रांसफर आर्डर में 18 अफसरों का नाम शामिल है। इस सूची में अलग-अलग जनपदों के डीएम और एसडीएम को नई जिम्मेदारी दी गई है। शासनादेश के मुताबिक इस लिस्ट में 6 आईएएस तथा 12 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सीमांत जनपद उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रुहेला का है। उन्हें इस पद से हटा कर मेहरबान सिंह बिष्ट को उत्तरकाशी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया  गया है। इसके अलावा उधम सिंह नगर के उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात आईएएस हरिश्चंद्र कांडपाल को उनके पद से हटाया गया है। अपर सचिव श्रम और कृषि अधिकारी रवनीत चीमा को अब अपर सचिव पशु पालन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: इस दिन से शुरू होगा विधानसभा सत्र 2024

मुख्य विकास अधिकारी टिहरी का कार्य देखने वाले आईएएस मनीष कुमार अब यही पद उधम सिंह नगर में संभालेंगे। इसके अलावा 12 पीसीएस अधिकारियों का नए पदभार के साथ फेरबदल किया गया है।

12 आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल

 

पंकज कुमार उपाध्याय को कुमाऊं मंडल विकास निगम में महाप्रबंधक हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है। जय भारत सिंह अब संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का पद संभालेंगे, पीसीएस अधिकारी मोहन सिंह बर्निया को आयुक्त आबकारी मसूरी दिया गया है। वहीं उत्तराखंड सूचना आयोग में उपसचिव के पद पर युक्त मिश्रा को पदभार दिया गया है। इसके अलावा कौस्तुभ मिश्र, अब्ज प्रसाद वाजपेयी, कुसुम चौहान, चंद्रशेखर, कुमकुम जोशी, तुषार सैनी व भगत सिंह फोनिया समेत 12 पीसीएस अफसरों का विभिन्न विभागों में तबादला किया गया है। 

Deepak Panwar

journalist and the founder of “Hindu Live” With a wealth of experience, his contributions to journalism are marked by a commitment to fair and balanced reporting.

---Advertisement---