IPL 2024बोर्ड रिजल्ट्सचुनाववेब स्टोरीकरियरदेशअर्थजगत
50 शब्दों में मत
---Advertisement---

उत्तराखंड कैबिनेट में लिए गए कई अहम फैसले, पढ़ें पूरी खबर

By Hindulive.Com

Published on:

उत्तराखंड कैबिनेट
---Advertisement---

Uttarakhand Cabinet (04 फरवरी 2024). उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में 16 प्रस्तावों पर स्वीकृत किए गए हैं। यह बैठक आज राजधानी देहरादून स्थित सचिवालय में संपन्न हुई जिसमें कुल 18 प्रस्ताव लाए गए थे। बहुचर्चित यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सरकार ने कहा कि इस पर अभी गहराई से अध्ययन जारी है, इसे अगली बैठक में लागू किया जाएगा। बता दें उत्तराखंड के UCC बिल पर देशभर की नजरें टिकी हुई है। क्योंकि यह पहला राज्य होगा जहां समान नागरिक संहिता (UCC) कानून बन गया हो। 

इन 12 प्रस्तावों पर लिए फैसले

12 प्रस्तावों में सबसे पहले उत्तराखण्ड में घुड़सवार पुलिस सेवा संसोधन नियमावली 2024 को मंजूरी दी गई है। हाथ ही विशेष श्रेणी के स्कूलों में नियुक्ति अब रिटायर टीचरों को तत्कालीन व्यवस्था के तहत मिलेगी। क्षेत्रीय भाषा (गढ़वाली और कुमाऊनी) में फ़िल्म निर्माण करने पर 2 करोड़ रूपए मिलेंगे, यह राशि पूर्व में 25 लाख रुपए थी। राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय फ़िल्म ओटीटी को भी अब मिल सकेगी आर्थिक सब्सिडी। बच्चों के प्रोत्साहन हेतु फिल्म बनाने पर अतिरिक्त लाभ समेत कई फैसले लिए गए हैं।

 

  • पर्वतीय क्षेत्रों में सिनेमा हाल निर्माण पर 25 लाख की सब्सिडी।
  • फिल्म ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करने वाले अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति के छात्रों की 75 फीसदी फीस सरकार देगी।
  • पोस्ट प्रोडक्शन लैब निर्माण पर 25 लाख की सहायता।
  • फिल्म सिटी निर्माण पर 50 लाख की प्रोत्साहन राशि।
  • चंपावत जिले की तहसील पाटी को नगर पंचायत बनाया गया।
  • नगर पालिका खटीमा का होगा सीमा विस्तार।
  • ग्रामीण पेयजल योजना संचालन एवं रख रखाव नियमावली 2024 को मिली मंजूरी।
  • उत्तराखण्ड ऑन डिमांड ठेका गाडी नियमावली में संशोधन किया गया।

यह भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगा विधानसभा सत्र

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---