पिथौरागढ़: महिला पोस्टमास्टर ने किया 32 लाख का गबन

पिथौरागढ़ के पोस्ट ऑफिस पाताल भुवनेश्वर में महिला पोस्टमास्टर ने 32 लाख से अधिक धनराशि का गबन कर दिया। इस मामले का पता तब चला जब ग्रामीणों ने अपनी धनराशि मुख्य ब्रांच में आनलाईन देखी। जहां आधे से अधिक पैसा आनलाइन चढ़ा ही नहीं था। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा थाना गंगोलीहाट में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के ग्राम पाताल भुवनेश्वर, गंगोलीहाट के ग्रामीणों ने थाना गंगोलीहाट में तहरीर दी थी कि पोस्ट ऑफिस पाताल भुवनेश्वर में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत महिला गायत्री देवी दशौनी पत्नी श्री कल्याण सिंह दशौनी निवासी ग्राम पाताल भुवनेश्वर, गंगोलीहाट द्वारा ग्रामीणों के RD/ PLI/ FD के लगभग 32 लाख रूपये से अधिक की धनराशि अपने निजी प्रयोग में लगा दी है। जिसे गंगोलीहाट मुख्य ब्रान्च में ऑनलाईन देखा तो उसका आधे का आधा पैसा भी ऑनलाईन नहीं चड़ा है।जिसके बाद महिला ना तो पैसा लौटा रही है और ना ही पोस्ट ऑफिस आ रही है।

तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में धारा 409 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.10.2023 को गायत्री देवी उपरोक्त को कुमौड़ से गिरफ्तार किया गया ।

ad

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button