IPL 2024बोर्ड रिजल्ट्सचुनाववेब स्टोरीकरियरदेशअर्थजगत
50 शब्दों में मत
---Advertisement---

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, ओलावृष्टि के साथ बर्फबारी के आसार

By Deepak Panwar

Published on:

---Advertisement---

मौसम पूर्वानुमान, 4 फरवरी. उत्तराखंड में आज फिर मौसम फिर बदलने वाला है। हालांकि शनिवार को दिनभर खूब धूप खिली हुई थी, शाम होते होते मौसम ठंडा होने लगा। बीते शुक्रवार को मौसम साफ रहा। मौसम पूर्वानुमान विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक शनिवार शाम से कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी के भी आसार हैं। रविवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत व ऊधम सिंह नगर में बरसात के ओलावृष्टि की संभावना रहेगी। जिसमें पांच फरवरी को भी कोई बदलाव नहीं होने वाला है।

 

Deepak Panwar

journalist and the founder of “Hindu Live” With a wealth of experience, his contributions to journalism are marked by a commitment to fair and balanced reporting.

---Advertisement---