उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, बरसात के साथ बर्फबारी का अलर्ट

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मौसम बीते कुछ दिनों से ठंडा हो गया है। जहां मैदान क्षेत्रों में धुंध छाई है तो पहाड़ों में लोग सूखी ठंड की मार झेल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कुछ दिन अभी यही स्थिति रह सकती है। विभाग निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उधम सिंह नगर और हरिद्वार के साथ ही अन्य मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे और शीत लहर की स्थिति को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।