उत्तराखंड में निवेश बढ़ाने के लिए धामी सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है। वही अब प्रदेश में निवेश जुटाने के लिए उत्तराखंड सरकार यूरोप, सिंगापुर तथा दुबई में रोड शो करेगी। इसके लिए दुबई व सिंगापुर रोड शो फाइनल हो गया है जबकि यूरोप के रोड शो के लिए तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, UP STF ने मार गिराया
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सम्मेलन की शुरुआत
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में निवेशक सम्मेलन अक्टूबर या नवंबर माह में प्रस्तावित किया गया है। जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएमओ की तिथि के हिसाब से तीन दिवसीय निवेशक सम्मेलन फाइनल होगा जिससे पहले देश और विदेश में रोड शो होंगे। निवेशक सम्मेलन के लिए नोडल अधिकारी सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम को बनाया गया। मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक उत्तराखंड में बने निवेश के वातावरण का फायदा उठाने के लिए रोडशो और निवेशक सम्मेलन किए जा रहे हैं।
अन्य शहरों में भी होंगे रोड़ शो
बताया जा रहा है कि भारत के प्रमुख बड़े और औद्योगिक शहरों में भी यह रोड़ शो होंगे। देश के प्रमुख शहरों के रोड शो की कार्य योजना राज्य सरकार की कंसलटेंट एजेंसी मैकेंजी ग्लोबल और केबीएनजी जी की टीम तैयार कर रहे हैं। जिसका रोड में तैयार हो रहा है इस पूरे आयोजन के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी तैयार की जाएगी। सिंगापुर तथा दुबई में रोड शो फाइनल हो गया है जबकि यूरोप के रोड शो के लिए तैयारी चल रही है।