बड़ी खबर: अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, UP STF ने मार गिराया

उत्तर प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां UP STF ने  माफिया अतीक के बेटे असद और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद का एनकाउंटर कर दिया है। इसके साथ ही शूटर मोहम्मद गुलाम बीमार आ गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने झांसी में दोनों को मार गिराया। 

यह भी पढ़ें- पहले किया प्रेम विवाह फिर रिजवान ने की गला घोंटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार 

गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की पुलिस काफी दिनों से खोजबीन कर रही थी। असद और मोहम्मद गुलाम पर पुलिस ने ₹500000 का इनाम घोषित किया था। यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में 5 लाख के इनामी और मोहम्मद गुलाम का झांसी में एनकाउंटर किया गया है। दोनों के पास से पुलिस को हथियार मिला है।