ICC Champions Trophy: क्या पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, आया बीसीसीआई उपाध्यक्ष का रिएक्शन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) इस बार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आयोजित होना है। इसे लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष को जब एक मीडिया इंटरव्यू …

Photo of author

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) इस बार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आयोजित होना है। इसे लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष को जब एक मीडिया इंटरव्यू में पूछा गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उपलब्ध कहा कि टीम इंडिया सीरीज खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं यह भारत सरकार पर निर्भर करेगा। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं हैं और ऐसे में आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी को सौंप दी जो बीसीसीआई के लिए सरदर्द हो सकता है।

भारत में इन दिनों आईपीएल खेला जा रहा है, इसके तुरंत बाद टी ट्वेंटी विश्वकप (T-20 WorldCup) की तैयारियां भी होनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस महत्वपूर्ण क्रिकेट इवेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी लीग से पहले न्यूयार्क में 9 जून भारत और पाकिस्तान वर्ड कप मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

ग्रुप ए में भारत पाकिस्तान

आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा है इनके अलावा आयरलैंड, कनाडा, यूएसए भी इसी ग्रुप का हिसा है, वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान तथा सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी शामिल है। ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका के साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल की टीमें शामिल हैं।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.