Home » Hindi News » भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस पर उत्तरकाशी में कार्यक्रम आयोजित

भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस पर उत्तरकाशी में कार्यक्रम आयोजित

भारतीय जनता पार्टी संगठन उत्तरकाशी के सम्मानित जिलाध्यक्ष  Satyendra Singh Rana के नेतृत्व एवं जनसंघ के समय के वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय …

भारतीय जनता पार्टी संगठन उत्तरकाशी के सम्मानित जिलाध्यक्ष  Satyendra Singh Rana के नेतृत्व एवं जनसंघ के समय के वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय में भाजपा पार्टी का 44 वें स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेतृत्व को सॉल पहनाकर सम्मानित किया गया, जिनमें आदरणीय  सूरतराम नौटियाल,  रामानन्द भट्ट, श्रीमती सुधा गुप्ता प्रमुख थीं। इसके साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया।

यह भी पढ़ें- बाजार जाते समय महिला ने खोए 55 हजार रुपए, पुलिस ने ढूंढ निकाला

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के स्वर्णिम कार्यकाल से माननीय यशस्वी जनप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय  नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में भाजपा सरकार आज नित निरंतर जनकल्याण के पथ पर अग्रसर है। मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आप सभी निरंतर सेवा भाव से देश सेवा एवं पार्टी के लिए हमेशा समर्पित रहें। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ जनों का सम्मान किया।

Advertisements

इसके अलावा जनपद मुख्यालय के जोशियाडा में पार्टी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें जनपद सह प्रभारी आदरणीय सौरभ थपलियाल, गंगोत्री के लोकप्रिय विधायक  Suresh Singh Chauhan, जिला महामंत्री  नागेन्द्र चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जनपद टिहरी के सह प्रभारी आदरणीय रमेश चौहान, एवं जेष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment