---Advertisement---

Health Care: ऐसे पहचानें लिवर कमजोरी के लक्षण

By Hindulive.Com

Published on:

Follow Us
लिवर कमजोरी के लक्षण ऐसे पहचानें
---Advertisement---

लिवर कमजोरी के लक्षण. मानव जीवन में समय, धन और शरीर को अत्याधिक महत्व दिया गया है। जिसमें समय और धन आता और जाता रहता है, मगर शरीर का ध्यान रखना प्राथमिकता होनी चाहिए है। शरीर के हर अंग की अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका है जिसमें एक भी दिक्कत हुई और पूरा शरीर बैठ जाता है।

महत्वपूर्ण अंग की बात करें तो लिवर सबसे उच्च अंगों में से एक माना जाता है। अक्सर हम सुनते हैं कि अधिक शराब के सेवन से या बाहर के खाने से लिवर खराब होने की परेशानी होने लग जाती है। लिवर ख़राब होने की और सबसे बड़ी वज़ह लोगों को रहन सहन जैसे न समय पर खाना न उठना असमायिक भोजन या शरीर में पानी की कमी होना।

बता दें की लिवर खराब होने से पहले ही शरीर को वार्निंग्स देना शुरू कर देती है, मगर लोग उसको आसानी से इग्नोर कर देते है जो बाद में जाकर लोगों के लिए बड़ी परेशानी की वज़ह बन जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम उन्हीं वार्निंग्स के बारे में बात करेंगे, जो लिवर हमारे शरीर को देती है।

लिवर कमजोरी के लक्षण

शरीर में एक अलग प्रकार की थकान महसूस होने लगती है, चाहे आप कितना भी आराम करें समय पर खाएं फ़िर भी थकान हो रही है तो तुरंत ही अपने बॉडी की फुल जांच करवाएं। बार बार जी मिचलाना और उल्टी होना लिवर ख़राब होने पर यह एक सबसे कॉमन परेशानी है जिसे लोग इग्नोर कर देते है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

लिवर खराब होने पर बदलता है पेट का आकार

लिवर खराब होने पर पेट का आकार भी अपने आप बदलने लगता है, जो लोग ध्यान नहीं देते है और वो बाद में जाकर बड़ी परेशानी बन जाती है। अचानक से शरीर में खुजली होने लगना इत्यादि अक्सर लोग इसे छोटी एलर्जी समझकर छोड़ देते हैं। अगर आपको भी लंबे समय से खुजली हो रही है तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

अचानक से शरीर के अलग अलग भागों में सूजन हो जाना, ये तब होता है जब अलग अलग जगहों पर तरल पदार्थ जमा हो जाता है और बेवजह सूजन होने लग जाती है खासकर यह सूजन अगर आपके पैर पर है तो तुरंत अपने डॉक्टर के पास जाए।

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---