Current Date

VI ने दिया अपने यूजर्स को सौगात, लाॅन्च किया ₹49 वाला प्लान

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 8:32 pm IST
Advertisement
Subscribe
Vi 49 rupees recharge plan

जब भी भारतीय नेटवर्क विभाग की बात होती है तो लोगों के जुबान पर जियो या फिर एयरटेल का नाम सुनने को मिलता है। मगर इस रेस में Vi को भी अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए देखा गया था मगर इतनी जबरदस्त टक्कर होने की वज़ह से कंपनी लगातार संघर्ष करते हुए दिखे हैं।

फिल्हाल कंपनी द्वारा 5G नेटवर्क सर्विस मार्केट में लाने हेतु लगातार मेहनत करती हुई नज़र आ रही है। इतना ही नहीं कंपनी अब भी अपने 4G सर्विसेज को को लगातार रिलीवेंट बनाने के लिए कुछ न कुछ नया करती नज़र आ रही है। कंपनी द्वारा लगभग 1 वर्ष पहले 49 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया गया था जिसमें 6GB डाटा का प्लान मौजूद था।

अब कंपनी द्वारा इस प्लान में भी जबरदस्त बदलाव करते हुए देखा गया है जिसमें 49 रुपए का रिचार्ज करने पर यूजर्स को 20 जीबी डाटा पैक दिया जाएगा।बता दें पैक केवल एक ही दिन के लिए उपयोग कर सकते हैं मतलब जिस दिन रिचार्ज होगी उस दिन रात 12 बजे तक कस्टमर को इस प्लान का बेनिफिट मिलेगा।

SMS सुविधा प्लान में शामिल शामिल नहीं

इतने आकर्षक प्लान देते कंपनी यह भी कहा की ग्राहक कोशिश करें की इस प्लान का रिचार्ज रात 12 बजे ही करके अगले दिन 12 बजे तक इस्तेमाल करें। इस प्लान में केवल डाटा सर्विस ही दिया गया है किसी प्रकार की SMS सुविधा इस प्लान में शामिल नहीं है।इस प्लान को रिचार्ज करने के लिए आप MYVI App पर जाकर डाटा सर्विस में कर सकते हैं, या किसी भी पेमेंट ऐप से आप रिचार्ज कर सकते है।

Vi 49 rupees recharge plan

बता दें की VI लगातार अपने प्लांस को जबरदस्त और अफोर्डेबल बनाने की कोशिश करते है ताकि अधिक मामले में ग्राहक आकर्षित हो। हालांकि कंपनी द्वारा अब तक 5G सर्विस को शुरू शुरू नही किया गया है मगर वो जमकर इस लॉन्च की तैयारी कर रहे है।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख