---Advertisement---

पुलिस की मुहिम रंग लाई, 17 बच्चो का स्कूल में दाखिला

By Hindulive.Com

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

उत्तराखण्ड पुलिस की मुहिम “ऑपरेशन मुक्ति” के तहत एक कदम अँधेरे से रोशनी की ओर बढ़ाते हुए जनपद ऊधमसिहंनगर में 17 बच्चो का स्कूल में दाखिला कराया गया।

यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा SSP रचिता जुयाल का फर्जी Twitter आईडी बनाने के बाद FIR दर्ज 

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय के आदेशानुसार जनपद में भिक्षावृत्ति मांगने, गुब्बारे बेचने, कूड़ा बीनने या अन्य किसी भी कारणों से स्कूल न जा पाने वाले बच्चों के सत्यापन व चिन्हीकरण की कार्यवाही के साथ-साथ आम जनमानस के मध्य जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

ऑपरेशन मुक्ति टीम उधम सिंह नगर द्वारा ऐसे परिवार जिनमे अधिंकाश लोगो द्वारा कूड़ा बीनने का कार्य किया जाता है जिसके चलते इन परिवार के बच्चे या तो कूड़ा उठाने का कार्य कर रहे है या परिवार की आर्थिक स्थिति व अज्ञानता के कारण ये बच्चे स्कूल नही जाते है जिस कारण उक्त बच्चे शिक्षा के अधिकार से बहुत दूर है। उक्त क्षेत्र में जन जागरुकता अभियान चलाकर 17 बच्चों को स्कूल जाने हेतु चिन्हित किया गया था।

ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-24 के प्रारम्भ होने के पर 17 बच्चों का दाखिला कराया गया । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं स्टाफ द्वारा पुलिस के इस नेक कार्य का आभार प्रकट कर अवगत कराया गया कि पुलिस के इस पुनीत कार्य से निश्चित ही इन बच्चों के भविष्य की एक ज्योत जल उठेगी।

 

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---

Leave a Comment