Wednesday, November 5, 2025

उत्तराखंड: (बड़ी खबर) 11 अप्रैल से 30 हजार प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा टेबलेट

Share

सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को हाईटेक करने के लिए धामी सरकार लगातार प्रयासरत हैं। सरकारी विद्यालय में बच्चों के प्रवेश को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार एक विशेष अभियान चलाएगी, वहीं धामी सरकार उत्तराखंड के करीब 30 हजार प्राथमिक शिक्षकों को टेबलेट बांटने जा रही है। इस योजना की शुरुआत 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

यह भी पढ़ें- भाईचारा एकता मंच का गरीब महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना जारी

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 अप्रैल से सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव योजना का शुभारंभ करने जा रही है। इस योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में छात्रों को एडमिशन लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। 11 अप्रैल को एंट्रेंस फेस्टिवल मनाया जाएगा और प्राथमिक विद्यालयों के 30 हजार प्राथमिक शिक्षकों को टेबलेट बांटा जाएगा।

11 अप्रैल को सीएम पुष्कर सिंह धामी एक कार्यक्रम के माध्यम से इस योजना की शुरुआत करेंगे और इसके तहत भानियावाला आवासीय विद्यालय में नए छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा। खास बात यह है कि इस दिन प्राथमिक विद्यालय के करीब 30 हजार प्राथमिक शिक्षकों को टेबलेट देने की शुरुआत की जाएगी और हर प्राथमिक विद्यालय के खाते में ₹10000 की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।

शिक्षा मंत्री धन सह रावत ने कहा कि नए शैक्षिक सत्र से छात्रों के प्रवेश को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया जा चुका है। राज्य के सभी जिलों एवं विकास खंडों के साथ साथ सभी विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें सांसद से लेकर विधायक तथा तमाम दूसरे जनप्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद राज्य में सरकारी विद्यालयों में बच्चों के एडमिशन को प्रोत्साहित करना है। दूसरी तरफ डिजिटल रूप से प्राथमिक शिक्षा को जोड़ने के लिए टेबलेट वितरण की योजना बनाई गई है। जिसका प्राथमिक स्तर के बच्चों को भी डिजिटल माध्यम का लाभ मिल सकेगा।

 

Editorial Team
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.

Read more

Local News