रुद्रप्रयाग: मानसिक रूप से कमजोर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, ग्राम प्रधान गिरफ्तार

ख़बर रुद्रप्रयाग जिले से है, जहां मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां मानसिक रूप से पीड़ित युवती से ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के पिता ने राजस्व पुलिस में केस दर्ज कराया था। जिसपर राजस्व विभाग ने मामला रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया है।

आरोप है कि 23 अगस्त को जंगल में गाय चराने के दौरान आरोपी ग्राम प्रधान, एक स्थानीय व एक नेपाल मूल के व्यक्ति ने सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। घर लौटने पर युवती ने अपने साथ हुई अमानवीय घटना को बताया। जिस पर पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर 25 अगस्त को राजस्व पुलिस ने केस दर्ज किया था।

डीएम के आदेश पर केस को रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया है। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि इन केस दर्ज हुए यह हफ्ता हो गया है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ़ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।

इन्हें भी देखें

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.
Back to top button