Current Date

Disha Patani से हो गई ऐसी चूक, सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 9:04 pm IST
Advertisement
Subscribe

बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Patani अपने निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। अपने बोल्ड लुक्स की वजह से दिशा पटानी लाइमलाइट में रहती हैं। एक बार फिर दिशा अपने कपड़ों और लुक्स को लेकर चर्चाओं में है जिसके लिए वह जमकर ट्रोल हो रही है। दिशा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है लेकिन इस वीडियो को देखकर लोग खुश होने की बजाय उनकी क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- दिशा पाटनी‌ ने पहनी मिनी फ्रॉक तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल, कहा उर्फी की बहन बर्फी

 

Disha Patani fan club ने साझा किया वीडियो 

दिशा पटानी के फैन क्लब ने एक वीडियो पर शेयर किया। इस वीडियो में दिशा वाराणसी में गंगा आरती करती नजर आ रही है। जहां वह ब्लैक क्रॉप टॉप तथा मैचिंग स्वेटपैंट पहनकर  खुद को स्टोल से ढकी देखी जा रही है। हालांकि लोगों को उनका यह पहनावा बिल्कुल पसंद नहीं आया।

 

ड्रेस को लेकर ट्रोल 

वीडियो में आप देख सकते कि क्रॉप टॉप के आउटपुट में ही दिशा पटानी ने गंगा आरती में भाग लिया। हाथों में आरती की थाली लिए एक्ट्रेस मां गंगा की भक्ति में लीन नजर आई। हालांकि फैंस को उनका यह पहनावा कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

गौरतलब है कि Disha Patani अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है लेकिन अभी तक उन्होंने वाराणसी ट्रिप की कोई झलक शेयर नहीं की है। बता दें कि सोशल मीडिया पर उन्हें 50 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.

Leave a Comment