Current Date

जाह्नवी कपूर ने उर्फी जावेद को पीछे छोड़ा, बैकलेश ड्रेस को देखकर फेस बोले

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 9:22 pm IST
Advertisement
Subscribe

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने बेहद कम उम्र में अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। अपने एक्टिंग से ज्यादा वह अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। जान्हवी ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ती जहां वह अपनी खुबसूरती का जलवा ना दिखा सके। वहीं अब काफी दिनों बाद जान्हवी कपूर का नया बोल्ड लुक सामने आया है। जाह्नवी कपूर की बैकलेस ड्रेस को देखकर यूजर्स जान्हवी की तुलना उर्फी जावेद से करने लगी।

यह भी पढ़ें- बिना ब्रा पहने दिशा पटानी ने शेयर की तस्वीरें, फोटो देख फेंस के छूटे पसीने

 

जान्हवी कपूर ने हाल में ही GQ के अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की। जिसका वीडियो हर जगह छाया हुआ है। वीडियो में Janhvi Kapoor ने ग्रीन कलर की बेहद बोल्ड ड्रेस पहनी है। जिसमें अलग-अलग जगहों पर कई-कई बड़े कट लगे हैं। जाह्नवी कपूर की इस बोल्ड ड्रेस में साइड की जगह बीच में स्लिट दिया गया और लेटेस्ट लुक में जाह्नवी कपूर ने बालों को बीच से पार्टिशन करके खुला छोड़ दिया। इस कट-आउट बैकलेस ड्रेस में वह कमाल की दिखीं। इवेंट में जान्हवी ने पैपराजी को एक से बढ़कर एक पोज भी दिए एक्ट्रेस के नए लुक पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

https://youtube.com/shorts/X7LkEcOvwkQ?feature=share

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.